गोरखपुरः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार अपने सहयोगियों के साथ आगामी त्यौहार मोहर्रम तथा गणेश चतुर्थी के दृष्टिगत कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास, रेती चौक तथा घंटाघर आदि क्षेत्र में पैदल गश्त आम लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए गोरखपुर वासियों को अस्वस्थ किया कि पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ खड़ा है। साथ ही एसएसपी ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी त्यौहार मोहर्रम व गणेश चतुर्दशी सहित एक दो महीने में अन्य आने वाले त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आम जनता को फ्लैग मार्च कर कोरोना व सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया। फ्लैग मार्च के दौरान व्यापारियों से मुलाकात कर कहा कि कोरोनावायरस के प्रति जागरूक हो व अन्य को जागरूक करें, जिससे कोरोना संक्रमण न फैलने पाए साथ ही एसएसपी ने कहा कि अपने-अपने त्यौहारों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मनाए, मेल मिलाप ना करें जिससे कोरोना संक्रमण महामारी फैले की संभावना बड़े। त्यौहारों के दृष्टिगत एलआईयू टीम व घुड़सवार के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।