गोरखपुर: मुफ्तीपुर/बक्शीपुर नागरिक समिति के सद्स्यों ने सफाई कर्मियों का माल्यार्पण कर, सम्मान प्रतीक द्वारा अभिनन्दन किया और उन्हें उनकी दायित्वनिष्ठा के प्रति नागरिक समाज की ओर से ताली बजाकर आभार ज्ञापित किया।
मेठ कायदे आज़म सहित तीस सफ़ाईकर्मी जन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को समिति के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव व कुंवर सच्चिदानंद ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताने का सर्वोत्तम तरीका है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें। लोग सावधान रहें और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हर संभव इंतज़ाम सुनिश्चित करें जिससे इस वैश्विक महामारी को फैलने से पूरी तरह रोका जा सके। हम सभी का इनके प्रति यही सच्चा आभार होगा।
इस अवसर पर समिति के डॉ. राजेश चन्द्र गुप्त ‘विक्रमी’ ने कहा कि जिस प्रकार से संक्रमण के खतरे को देखकर भी हमारे सफाई कर्मी, हम सभी की सेवा जिस प्रकार लगे हुए हैं वह प्रशंसनीय है और हम सभी के लिए गौरवपूर्ण भी है। नागरिक समाज ऐसे कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञ है।
इस अवसर पर राजेश सहाय, अनुराग श्रीवास्तव, डॉ.कृष्णानंद, शेखर सरन, राजन श्रीवास्तव, धनंजय, रंजन मिश्रा, ओमकार त्रिपाठी, रत्नेश द्विवेदी, श्यामसुंदर अग्रवाल, राजेश गुप्ता, गोविंद दास, तालीब, मंजर, पुरुषोत्तम, मनोज श्रीवास्तव, राजेश अग्रहरि व महेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।