मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ एनेक्सी भवन में विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

समाचार

गोरखपुर: रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों के साथ एनेक्सी भवन में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने अपने क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का आग्रह किया। विधायक विपिन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भरवलिया, पथरा, बड़गो, सेंदुली – बेंदुली, कजाकपुर, रामपुर, मुहूईसुधरपु वार्ड नं 65, महेवा वार्ड नं 30 में जल निकासी के लिए नाला निर्माण के साथ जनपद के सभी बन्धों पर बरसात के पानी के निकासी के लिए पम्पिंग स्टेशन के निर्माण व रामगढ़ताल से तरकुलानी रेगुलेटर तक नाले में जमे सिल्ट के निकासी कराने और शहर के भारी भागों में लकडी के पोल व जर्जर तारों बदलने बदले जाने हेतु आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्याओं को जल्द समाधना हेतु आश्वस्त किया।

यह जानकारी विधायक विपिन सिंह के मीडिया प्रभारी वैभव अग्रहरि ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *