गोरखपुरः 2014 बैच के पीपीएस अधिकारी रत्नेश सिंह गोरखपुर आने से पहले प्रयागराज में क्षेत्राधिकारी कोतवाली सहित विभिन्न सर्किल के क्षेत्राधिकारी के पद पर विराजमान रहे। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में माहिर श्री सिंह ने गोरखनाथ सर्किल के क्षेत्राधिकारी का पदभार संभालने के बाद कहा कि हमारे सर्किल के अंतर्गत अपराधों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी, हमारे कार्यालय में पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कभी भी आकर वार्ता कर सकता। हर पीड़ित को न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। श्री सिंह मूलतः बस्ती जनपद के रहने वाले है।