खजनी पुलिस को मिली सफलता, चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार

समाचार

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  विपुल कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन, खजनी क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण के पर्यवेक्षण में नवागत थानाप्रभारी मृत्युंजय राय के नेतृत्व में पुलिस को मिली सफलता। मुकदमा संख्या 635/2020 धारा 380 के अभियुक्त गण चोरी किया गया सामान को जमूरानाला के बगीचे में बटवारा कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक अनीश कुमार सिंह, कास्टेबल संजय सिंह, कास्टेबल अजय कुमार सिंह एवं कास्टेबल कृष्ण कुमार ने घेराबंदी कर  दो युवक को दबोच लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपनी पहचान खूटहना निवासी बितानू पुत्र शिवचरण वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपनी पहचान विक्की पुत्र सवारे खुटहना थाना खजनी जनपद गोरखपुर बताया जामा तलाशी में दोनों के पास सोने की नाक की नथिया एवं लाकेट, चांदी की करधन, 2250 रुपए नगदी व जमीन के रजिस्ट्री के कागजात सहित बक्सा बरामद हुआ दोनों को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *