गोरखपुरः मोहद्दीपुर में इमामबाड़ा स्टेट के मियॉ साहब को मोहर्रम पर्व में दिए गए गाइड लाइन का पालन कराने व अमन कायम रखने के लिए इमामबाड़ा स्टेट के मुतवल्ली कमेटी ने फूल मालाओं से किया स्वागत। कोरोना महामारी को लेकर शासन व प्रशासन के सख्त निर्देश था कि इस बार ताजिया दारी नही होगी, नही किसी तरह का जुलूस निकाला निकाला जाएगा।
जिला प्रशासन गोरखपुर द्वारा दिये गए निर्देश के बाद इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन सैयद अदनान फारूक उर्फ़ मिया साहब ने भी सभी मुस्लिम समुदाय से भी अपील किया कि इस बार इमामबाड़ा में ताजिया नही रक्खी जाएगी और आप लोग भी किसी तरह का जुलूस और ताजियादारी न करें जिसका पूरी तरह गोरखपुर जिले में पालन भी हुआ। अमन और शांति के साथ मोहर्रम का पर्व भी निकल गया। जिसको लेकर गोरखपुर के मोहद्दीपुर में स्थित मियॉ साहब के निवास पर इमामबाड़ा मुतवल्ली कमेटी के लोगो ने इमामबाड़ा स्टेट सज्जादा नशीन सैयद अदनान फारूक उर्फ़ मियॉ साहब का फुल मालाओं से स्वागत किया और कहा कि अमन के पुजारी ने शासन व प्रशासन के दिये गए गाइडलाइन का बखूबी पालन कराया। जिससे मोहर्रम का अमन और शांति के साथ बीत गया।