गोरखपुरः गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को गोरखपुर महानगर में बांस – बल्ली और जर्जर तारों के सहारे काफी लंबे समय से हो रही विद्युत आपूर्ति जो विगत कई वर्षों से गोरखपुर वासियों के लिए एक ज्वलन्त समस्या बनी हुई थी उस व्यवस्था को बदलने के लिए ग्यारह करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करने एवं धन अवमुक्त करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञात हो कि जब विगत 30 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए थे तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की थी इस दौरान विधायक विपिन सिंह ने गोरखपुर महानगर में बांस – बल्ली और जर्जर तारों के सहारे लंबे समय से हो रही विद्युत आपूर्ति की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड गोरखपुर क्षेत्र व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल सर्वे कराकर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया था। डीपीआर मिलने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल गोरखपुर महानगर में बांस – बल्ली और जर्जर तारों के सहारे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को बदलने के लिए ग्यारह करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति के साथ धन अवमुक्त किया है। विधायक विपिन सिंह ने नागरिकों से भी आग्रह किया कि वह सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीओ के साथ वार्ता कर सुनिश्चित करें कि उनका क्षेत्र भी इस योजना में सम्मिलित हो जाए। इस कार्य के लिए विधायक विपिन सिंह ने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की सम्मनित जनता के तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रति बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।