मुख्यमंत्री ने दी 122 करोड़ की सौगात, गोरखपुर में 175 योजनाओं का किया आनलाइन शिलान्‍यास

समाचार

गोरखपुरः मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 122 करोड़ की सड़क और विकास की 175 योजनाओं का आनलाइन लखनऊ से शिलान्‍यास और लोकार्पण करते हुए उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर शहर के साथ अन्‍य विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को उनकी सरकार ने प्राथमिकता दी है। उन्‍होंने कहा कि बौद्ध सर्किट के साथ शहर को फोरलेन से जोड़ने के साथ चिडि़याघर और रामगढ़ताल क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित किया है। इसके साथ ही राजघाट को विकसित कर उसके सौंदर्य को देखने योग्‍य बनाया है।
गोरखपुर की सभी विधानसभाओं और विभिन्‍न वार्डों में 55 स्‍थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विजय चौक, नगर निगम, दुर्गाबाड़ी, बगहा बाबा मंदिर इंजीनियरिंग कालेज, लाल डि‍ग्‍गी चौक आदि जगहों पर गीत-संगीत और नृत्‍य के बीच शिलान्‍यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने बगहा बाबा स्‍थान इंजीनियरिंग कालेज रोड पर कार्यक्रम में भाग लिया। यहां पर उन्‍होंने कलाकारों के साथ ढोल पर भी हाथ आजमाया। कहा क‍ि यहां पर सबसे अधिक परेशानी लोगों को खराब सड़कों से रही है। सारी समस्‍याएं एक साथ योगी आदित्‍यनाथ जी ने खत्‍म कर दिया है। गोरखपुर की सड़कों, गलियों, नालियों की समस्‍याएं खत्‍म हो जाएगी। गोरखपुर का चौमुखी विकास होगा। गुरु गोरक्षनाथ महाराज की कृपा बनी रहेगी।
शहर के लालडिग्‍गी चौक पर गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के नेतृत्‍व में आमजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस बीच नृत्‍य और गीत-संगीत के बीच शहर के विकास से जुड़ी योजनाओं के बारे में लोगों ने जानकारी हासिल की। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में शहर का जितना विकास हुआ है। उतना पहले नहीं हुआ था। विपक्ष के पास बोलने का कोई अवसर ही नहीं है। आज उन्‍होंने 122 करोड़ रुपए की 175 योजनओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया है। विपिन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार में शहर को रामगढ़ताल, चिडि़याघर और एम्‍स के साथ अन्‍य विकास की योजनाओं का लाभ मिला है। वो दिन दूर नहीं जब गोरखपुर विकास की कसौटी पर दूसरे महानगरों के मुकाबले खड़ा रहेगा। शहर की सड़कें, फोरलेन, बिजली के पोल और जर्जर तार से लोगों को निजात मिली है। लोगों के बीच कितना उत्‍साह है, ये यहां आप नृत्‍य और संगीत के बीच देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *