वैश्विक महामारी के बीच आम लोगों के लिए वरदान साबित हुआ आईजीएल का सैनिटाइजर, लाखों लोगों ने उठाया निशुल्क लाभ

साक्षात्कार

गोरखपुरः वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बीच में जब लोग अपनी जान बचा कर घरों में रहकर इस बीमारी से बचाव कर रहे थे, तब जनपद के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आईजीएल ने अपने कर्मचारियों के साथ सबसे पहले आगे आकर सेनेटाइजर का उत्पादन शुरू किया। जहां समाज के लिए बेहतर कार्य एजीएल के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था वहीं प्रदेश सरकार के राजस्व को भी बढ़ाने में कहीं ना कहीं हम योगदान कंपनी के कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा था।

गीडा सेक्टर 15 में इंडिया ग्लाइकाल्स लिमिटेड में कोरोनावायरस के अभिनंदन समारोह व नए ट्रेटा पैक क्यों सर पर जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने अपने संबोधन में कहा कि आईजीएल ने जिला प्रशासन के कहे अनुसार कदम से कदम मिलाकर जहां सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं प्रदेश सरकार के निर्देशों का भी कराई के साथ पालन करते हुए वैश्विक महामारी के बीच लोगों को काफी सहूलियत प्रदान की है।

वही सीईओ गीडा संजीव रंजन ने कहा कि आईजीएल पूर्वांचल में सबसे अधिक राजस्व देने वाली कंपनी है। जहां आईजीएल ने गीडा के आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई है। वहीं बड़ी संख्या में रोजगार देने का भी कार्य किया गया है।

साथ ही आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने कहा कि लॉकडाउन के मात्र 5 दिनों के भीतर ही सेनेटाइजर उत्पादन का कार्य यहां के कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जाने लगा वही आईजीएल रे जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग सवा लाख सेनीटाइजर की बोतलों को निशुल्क वितरण करने का भी कार्य किया। भारत में पहली बार सिंगापुर से आई सामग्री तथा ब्रिटेन के अत्याधुनिक मशीनों से देसी शराब का नया टेट्रा बनाने का भी कार्य किया गया।

आइडिया कंपनी के जीएम बृजमोहन शर्मा ने समाज हित के लिए हाजिर हमेशा से ही आगे रहा है, साथ ही कंपनी में रोजगार के अवसर स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराता रहता है।

कार्यक्रम में आबकारी आयुक्त ओपी चौरसिया, के आर वर्मा, शैलेंद्र पांडे, शैलेश चंद्र, आशीष सिंह, अभिषेक दुबे, अश्वनी कुमार, अमित पांडे सहित बड़ी संख्या में आईजीएल के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *