गोरखपुरः शाहपुर थाने पर परिवादिनी विंध्यवासिनी दुबे ने वर्ष 2017 में मुकदमा दर्ज कराया था कि नौकरी के नाम पर उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। इस संबंध में शाहपुर थाने पर 419, 420, 467, 468, 471, 149, 406, 506 व 120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था और मामले में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। लेकिन पीड़ित उच्च अधिकारियों से संपर्क किया तो क्राइम ब्रांच को विवेचना मिली क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरोह के 2 सदस्यों को खजांची चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने अब तक 40 से अधिक लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग ढाई करोड़ की ठगी भी कर चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय कुमार वर्मा सुनील कुमार वर्मा पुत्र गढ़ छोटे लाल वर्मा निवासी एलडीए कॉलोनी थाना सरोजिनी नगर लखनऊ के रहने वाले हैं। दोनों सगे भाई हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस अभी तलाश कर रही है। घटना का खुलासा करने वालों में निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक साहब सिंह, उप निरीक्षक जनार्दन चौधरी शामिल रहे।