गोरखपुरः चिलुआताल थाना क्षेत्र के अमवा गांव के दौलतपुर टोले में रहने वाली तेतरी देवी 35 को उसके पति रविन्द्र ने सुबह भोर में कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया था। जिसका चिलुआताल थाना पर 736/ 2020 धारा 302 भादवी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। थाना प्रभारी चिलुआताल नीरज राय ने तत्परता दिखाते हुए पत्नी के हत्यारे रविंद्र निषाद पुत्र रामदास निवासी दौलतपुर थाना चिलुआताल को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का कार्य किया। मालूम हो कि कल पत्नी हत्यारा रविंद्र बराबर अपने पत्नी पर शक करता था की उसका किसी से संबंध है, वह बराबर शराब के नशे में पत्नी को मारता पीटता था। हत्या करने से पहले भी पत्नी से रात में वाद-विवाद व मारपीट किया था, जो कुल्हाड़ी से सर के दाहिने तरफ प्रहार किया जिसके बाद महिला जमीन पर गिर गई थी। परिवारजन आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। परिवारजनों व ग्राम वासियों आनन-फानन में लाश का दाह संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, तभी किसी लड़की द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना घटित होने की सूचना दी गई थी। पीआरओ द्वारा थाना चिलुआताल को सूचित किया गया था, चिलुआताल प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पत्नी हत्यारा रविंद्र को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया।