गोरखपुरः भारत सरकार क्षेत्रीय लोक सम्पर्क कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय गोरखपुर के सौजन्य से नोबल कोरोना वाइरस (कोविड-19) दस दिवसीय 4 से 13 नवम्बर तक प्रचार-प्रसार अभियान हेतु जागरूकता सचल प्रदर्शनी वैन को हरी झण्डी दिखाकर महापौर सीताराम जायसवाल ने रामगढ़ताल पर्यटक स्थल नौका विहार पार्क के पास रवाना किया। महापौर ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री के सन्देश को लोगो तक पहुचाया कि ‘‘दो गज की दूरी मास्क है, जरूरी जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं‘‘ का पालन करते हुए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये कोविड-19 के निर्देशों के अनुसार स्वयं भी सतर्क रहे एवं आस-पास के लोगों को भी सतर्क रखने का प्रयास करे। महापौर द्वारा उपस्थित जनमानस जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं था उन्हे मास्क भी उपलब्ध कराया गया। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क कार्यालय द्वारा पोस्टर बैनर पम्पलेट एवं जागरूकता सचल प्रदर्शनी वैन के माध्यम से जागरूक करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है। नगरवासियों से अनुरोध है कि भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करें तथा कोरोना से बचे। उक्त अवसर पर महापौर के साथ उप सभापति अजय राय, डा0 नरसिंह राम, उप निदेशक क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो एवं कार्यालय गोरखपुर तथा बी0एन0 लाल तकनीकी सहायक महापौर पी0ए0 मु0 आरिफ सिद्दीक़ी के साथ ही जनमानस उपस्थित रहे।