27 अक्टूबर को सिंघड़िया में हुए लूट का एसएसपी ने किया खुलासा

समाचार

गोरखपुरः अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस कटिबंध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर डा कौस्तुभ के पर्यवेक्षण एवं सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में दिनेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष कैण्ट मय टीम एवं स्वाट टीम गोरखपुर को 27.10.2020 को गल्फ टेक्निकल इन्स्टीट्यूट सिंघड़िया थाना कैण्ट गोरखपुर में हुई लूट की घटना के संबंध में थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1305/20 धारा 394 भादवि तरमीम (धारा 395/412/34 भादवि ) के अनावरण हेतु लगाया गया था। जिसके क्रम में थाना कैण्ट गोरखपुर की पुलिस व स्वाट टीम गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा 03.45 बजे प्रातः फुटहिया मोड़ के पास से उक्त घटना से संबंधित चार शातिर अपराधी मय नगदी, चेन पीली धातु व मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त तमंचा कारतूस व मोटरसाइकिल के साथ अजय सिंह पुत्र सुशील सिंह निवासी महुआबारी थाना जीरादेई जनपद सिवान बिहार (गैंग लीडर) एक लाख पचास हजार रुपये नगद व एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
पवन सिंह पुत्र कौशल सिंह निवासी करहनु थाना जीरादेई जनपद सिवान बिहार (साजिश कर्ता) 9 लाख 13 हजार 650 रुपये नगद व एक अदद चेन पीली धातु व एक अदद मोबाइल
सोनू कुमार शाह पुत्र ओम प्रकाश शाह* निवासी भादाखुर्द थाना मुफस्सिल जनपद सिवान, बिहार एक लाख चालीस हजार रुपये नगद व एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटरसाइकिल वाहन संख्या BR 29 Q 7131 स्पेलेण्डर प्लस
डब्लू यादव उर्फ प्रमोद यादव पुत्र सुभाष चौधरी निवासी जियांव थाना मुफस्सिल जनपद सिवान, बिहार दस हजार रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 27.10.2020 को गल्फ टेक्निकल इन्स्टीट्यूट सिंघड़िया थाना कैण्ट गोरखपुर क्षेत्र में चार असलहाधारी बदमाशों द्वारा इन्स्टीट्यूट के अन्दर प्रवेश कर 22 लाख रुपये लूट कर ले जाने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर इन्स्टीट्यूट के संचालक संतोष सिंह की प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1305/20 धारा 394 भादवि तरमीम ( धारा 395/412/34 भादवि ) पंजीकृत कर अनावरण के क्रम में कई टीमें लगायी गयी थी। घटना के संबंध में की गयी कार्यवाही के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि गल्फ टेक्निकल इन्स्टीट्यूट के कर्मचारी/ एजेण्ट पवन सिंह अपने गांव में हुए विवाद में पूर्व में धारा 307 भादवि में सिवान जेल में निरुद्ध हुआ था। इसी दौरान जेल में ही अजय सिंह से उसकी मुलाकात हुई व आपस में मेलजोल हुआ। पवन सिंह नें गल्फ टेक्निकल इन्स्टीट्यूट से संबंधित समस्त जानाकारी अपने दोस्त अजय सिंह को दिया व घटना से पूर्व घटनास्थल के चारो तरफ की रैकी कारायी, घटनास्थल को चिन्हित करने के पश्चात अजय सिंह ने अपने गैंग/साथियों सोनू कुमार प्रमोद यादव उर्फ डब्लू लड्डन उर्फ रहमत अली एवं अन्य साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था तथा किसी को शक न हो इसलिए घटना के समय गल्फ टेक्निकल इन्स्टीट्यूट में पवन सिंह स्वयं मौजूद रह कर घटना वाले दिन की गतिविधियों का जरिये मोबाइल अजय सिंह को सूचना आदान प्रदान करता रहा और अजय सिंह के गैंग/साथियों द्वारा गल्फ टेक्निकल इन्स्टीट्यूट से नगदी वादी की पीली धातु की चैन मोबाइल एवं योजना के तहत अपने साथी पवन सिंह का मोबाइल व चैन भी लूट कर ले जाया गया था। जो आज पवन सिंह व उसके साथियों अजय सिंह सोनू कुमार एवं प्रमोद यादव उर्फ डब्लू की गिरफ्तारी के समय घटना में लूटे गये नगदी 12 लाख 16 हजार रुपये व पवन सिंह के गले का पीले धातु का चैन व मोबाइल व घटना में प्रयुक्त तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद हुआ जिसमें से अभियुक्त पवन सिंह के पास 9 लाख 13 हजार 650 रुपये एवं उसका उक्त घटना में लूटा गया मोबाइल व पीली धातु का चैन बरामद हुआ । गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम SO दिनेश कुमार मिश्र थाना कैण्ट उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना कैण्ट उ0नि0 महेन्द्र कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी इन्जि0 कालेज थाना कैण्ट उ0नि0 शादिक परवेज स्वाट टीम उ0नि0 चन्द्रभान सिंह स्वाट टीम हे0का0 राजमंगल सिंह स्वाट टीम हे0का0 शशिकान्त राय स्वाट टीम का0 सनातन सिंह स्वाट टीम का0 मोहसिन खान स्वाट टीम का0 शिवानन्द उपाध्याय स्वाट टीम का0 अरुण यादव सर्विलांस सेल का0 अरुण राय सर्विलांस सेल का0 दीपक यादव थाना कैण्ट का0 सौरभ गिरी थाना कैण्ट का0 राजेश यादव थाना कैण्ट मौजूद रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 32000 नगद इनाम देने की घोषणा की प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *