झगहा थाना पुलिस ने टॉप टेन दुर्दांत अपराधी प्रदीप यादव गैंग के चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

समाचार

गोरखपुरः अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के निर्देश पर पुरस्कार घोषित वांछित चोर लुटेरों अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष झगहा के नेतृत्व में सशक्त टीम गठित की गई थी। मुखबिर खास की सूचना पर बलुहट्टा पुल पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान कुल चार अभियुक्त ऋषिकेश यादव पुत्र गौतम यादव निवासी बरही भटोलिया चौरी चौरा अजय चौहान पुत्र लाल किशोर निवासी बनकटवा थाना बगहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार ऋषि यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी शत्रुघ्नपुर पासी टोला थाना चौरी चौरा मुलायम उर्फ बृजेश मोर्य पुत्र कपिल मोर्य निवासी जंगल रसूलपुर नंबर 2 टोला सौलाभारी थाना झगहा को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन अदद कट्टा 315 बोर तथा एक अदद कट्टा 12 बोर हुआ 4 अदद जिंदा कारतूस तथा दो खोखा कारतूस व एक कारतूस तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। जिस के संबंध में स्थानीय थाने पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय व क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से थाना अध्यक्ष झंगहा बीवी राजभर उपनिरीक्षक सूरज सिंह चौकी प्रभारी मोतीराम अड्डा उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बरही उपनिरीक्षक अभिनव मिश्रा हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार हेड कांस्टेबल संजय कुमार राय हेड कांस्टेबल बृजमोहन सिंह कांस्टेबल राम बहादुर यादव कांस्टेबल उदय कुमार यादव ऋषि उपाध्याय मनोज कुमार कांस्टेबल राहुल यादव कांस्टेबल सूरज यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *