गोरखपुरः आरटीसी प्रशिक्षु महिला का ट्रेनिंग पुलिस लाइन गोरखपुर में 3 नवंबर से प्रारंभ हो गया है यहां कुल 108 प्रशिक्षु आरटीसी महिलाओं को प्रशिक्षण हेतु आना है अभी तक 99 प्रशिक्षु आरटीसी महिला आकर अपना प्रशिक्षण आरटीसी प्रभारी पुन्नू राम भारती के देखरेख में प्रशिक्षित हो रही हैं पुलिस लाइन में प्रशिक्षु आरटीसी महिलाएं श्रमदान कर पुलिस लाइन कैंपस में साफ सुथरा व स्वच्छ कर अपना योगदान दिया।
आरटीसी प्रभारी एसआई पुन्नू राम भारती सहित अन्य आरटीसी के कर्मचारी अधिकारी महिला प्रशिक्षु ट्रेनिंग देने में अपना सहयोग दे रहे मेजर चंद प्रकाश सिंह एससीपी देवकी प्रसाद आई टी आई ओमप्रकाश यादव पीटीआई राज नरायन मौजूद रहे।