गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, परास्नातक कला संकाय प्रवेश समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. नंदिता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समन्वयक, परास्नातक प्रवेश (कला संकाय) प्रो. मानवेंद्र प्रताप सिंह, कला संकाय के समस्त विभागाध्यक्ष गण, सह समन्वयक परास्नातक प्रवेश (कला संकाय) श्री महेन्द्र कुमार सिंह तथा दीपेन्द्र मोहन सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में समस्त विभागाध्यक्षों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि विभागों में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों की उपलब्धता एवं वरीयता क्रम के आधार पर दिनांक 23 नवंबर 2020 को संबंधित विभागों में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कला संकाय के विभिन्न विभागों में परास्नातक रिक्त सीटों की उपलब्धता निम्नवत है:
- ललित कला एवं संगीत विभाग
(पूर्वाहन 10:00 से 12:00 बजे)
दृश्य कला के अंतर्गत
EWS : 05 सीट, (सभी अभ्यर्थी)
ओबीसी : 01 सीट, 80 अंक या कम
एससी : 02 सीट, 70 अंक या कम
एसटी : 01 सीट ( सभी अभ्यर्थी)
मंच कला के अंतर्गत
(सभी अभ्यर्थी)
EWS : 06
अनारक्षित : 01
ओबीसी : 08
एससी : 06
एसटी : 01
- मनोविज्ञान विभाग
एससी : 08 (सभी अभ्यर्थी)
एसटी : 01 (सभी अभ्यर्थी) - समाजशास्त्र विभाग
EWS : 05 (cut off merit)- सभी अभ्यर्थी
एसटी : 02 – सभी अभ्यर्थी - राजनीति शास्त्र विभाग
EWS : 07 (सभी अभ्यर्थी) - संस्कृत एवं प्राकृतभाषा विभाग
बची हुई सीटों पर इच्छुक सभी संवर्गों के अभ्यर्थी सभी मूल प्रमाणपत्रों तथा उनकी एक छाया प्रति के साथ विभाग में समय से उपस्थित हो।