गोरखपुरः डॉक्टर अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (SEE) 2020 में सम्मिलित अभ्यर्थियों से व्यवसाय प्रशासन विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित एम०बी०ए० पाठ्यक्रम में प्रबंधकीय कोटे के अंतर्गत प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं इच्छुक अभ्यर्थी सादे कागज पर अपने पूर्व विभाग के साथ अपने समस्त प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति को संलग्न कर विभागीय कार्यालय में अपना आवेदन पत्र दिनांक 30 नवम्बर 2020 तक जमा कर देवे। प्रवेश (SEE) 2020 में प्राप्त रैंक के आधार पर आरक्षण नियमों के अधीन संपन्न होगा।