गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कोविड महामारी के प्रति जागरूकता और डॉक्टरी परामर्श उपलब्ध कराने के नजरिये से आम जन के लिए टेली मेडिसिन लिंक उपलब्ध कराने का फैसला किया है। जहाँ 50 डॉक्टर लोगों से सेवार्थ मौजूद रहेंगे।
लिंक को तैयार करने का जिम्मा डीएसडब्ल्यू प्रो अजय सिंह को मिला है। जिसके बाद से ऐसे डॉक्टरों की सूची तैयार की जा रही है। विवि द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस लिंक को उपलब्ध कराया जाएगा। जहाँ से कोई भी शख्स लिंक का इस्तेमाल कर परामर्श ले सकेगा। कुलपति प्रो राजेश सिंह जी ने कहा कि विवि की ओर से अपनी सामाजिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के नज़रिए से इस लिंक पर काम किया जा रहा है। ऐसे समय में जब कोविड 19 तेजी से लोगों को संक्रमण की चपेट में ले रही है। समय से डॉक्टरी परामर्श मिलने से लोगों की जान बचाई जा सकेगी।