गोरखपुर विश्वविद्यालयः कुलपति ने हेल्थ सेंटर पर चल रहे वैक्सीनेशन ड्राइव का किया निरीक्षण, अब तक 230 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

गोरखपुर विश्वविद्यालय समाचार

गोरखपुर। जल्द ही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर का जीर्णोद्धार किया जायेगा। हेल्थ सेंटर में डायगनो‌स्टिक लैब की सुविधा शुरू ‌की जाएगी। इसके साथ ही पूरे भवन की मरम्मत के साथ खराब पड़े बेड को बदला जाएगा, कंप्यूटर तथा अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण से लड़ाई में सक्षम जरूरी दवाओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा। शनिवार को कुलपति प्रो राजेश सिंह ने हेल्थ सेंटर पर चल रहे वैक्सीनेशन ड्राइव का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति प्रो सिंह ने हेल्थ सेंटर पर सुविधाओं को बढ़ाने की घोषणा भी की। उन्होंने हेल्थ सेंटर की मरम्मत तथा जरूरी उपकरणों तथा दवाईयों को उपलब्ध कराने से सम्बंधित एक प्रस्ताव बनाकर अ‌धिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय सिंह को प्रे‌षित करने के लिए निर्देशित भी किया। कुलपति प्रो सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर पर चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव में अब तक 230 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इनमें विश्वविद्यालय परिवार से जुड़े शिक्षक, अधिकारियों और कर्मचारियों और उनके परिजनों के रूप में 150 लोग शामिल हुए हैं। जबकि 80 मीडिया बंधुओं और उनके परिवारों को वैक्सीन लगी है। वैक्सीनेशन ड्राइव की शुभारंभ बृहस्पतिवार को हेल्थ सेंटर पर हुआ है। शनिवार को आयोजित वैक्सीनेशन ड्राइव में 100 लोगों को वैक्सीनेशन लगा। जिसमेें विवि के 47 और 53 मीडिया बंधु और उनके परिवार के लोग शामिल थे। सभी लोगों ने विश्वविद्यालय की ओर से किए गए अभिनव प्रयास की सराहना की है। निरीक्षण के दौरान 5/15 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैप्टन प्रो विनीता पाठक, चीफ प्रॉक्टर प्रो सतीश चंद पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *