गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा कैंपस में संचालित स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in से एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही 30 जुलाई को प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों का संशोधित वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम भी मंगलवार को जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 27 जुलाई से प्रस्तावित है। कोविड-19 महामारी के चलते स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाना है। जबकि स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के साथ स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी। पहली बार विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए बहुविकल्पीय सवाल वार्षिक परीक्षा में पूछे जाएंगे