गोरखपुर विश्वविद्यालयः स्नातक-परास्नातक प्रवेश परीक्षा 26 अगस्त से

गोरखपुर विश्वविद्यालय समाचार

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक की कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है। स्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर तक सुबह 9-11 बजे तक होगी। परास्नातक प्रवेश की परीक्षाएं 26 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेंगी। परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9-11 बजे और दोपहर में 2-4 बजे तक होगा। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ddugu.ac.in) पर अपलोड कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत मई में शुरू हुई थी। कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन की समय को पूर्व में आगे बढ़ाते हुए स्नातक-परास्नातक के लिए 5 अगस्त और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए 25 अगस्त किया है। बता दें कि स्नातक, परास्नातक और स्पेशल कोर्स की 8827 सीट में प्रवेश के लिए विदेशों के साथ साथ 31 राज्यों से अब तक 89472 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। स्नातक के लिए 65730 और परास्नातक के लिए 10798 अभ्यर्थियों ने पांच अगस्त तक पंजीकरण कराया है। न्यू कोर्सेज के लिए 1333 अभ्यर्थियों ने अब तक पंजीकरण कराया है। न्यू कोर्सेज के लिए 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

40 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों ने किया आवेदन

विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए देश-विदेश से विद्यार्थियों ने रुचि दिखायी है। 31 राज्यों से अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जबकि नेपाल , थाईलैंड से कुल 40 अंतरराष्ट्रीय अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

स्नातक की एक सीट के लिए 16 विद्यार्थियों के बीच होगी प्रतिस्पर्धा
स्नातक के विभिन्न विषयों की पढ़ाई के लिए 65730 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। सीटों की संख्या 4022 है। यानी 16 गुणा अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे ही स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों के लिए 20197 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि सीटों की संख्या 1905 है। यानी 10 गुणा से अधिक आवेदन आए है।

बाहरी राज्य से आवेदन करने वाले छात्रों को मिलेगा अधिसंख्य कोटा का लाभ

स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षा में बाहरी राज्यों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अधिसंख्य कोटा के तहत प्रवेश दिया जाएगा।

इन प्रदेशों से आए आवेदन
उत्तर प्रदेश-48303 बिहार-2930, दिल्ली-78, राजस्थान-55, पश्चिम बंगाल-54
के साथ साथ मध्यप्रदेश, झारखंड, हरियाणा, कर्नाटक, मणिपुर, मेधालय, तमिलनाडु, मिजोरम, आसाम, आंध्र प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, पंजीब, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तराखंड और दमन दीव से आवेदन आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *