गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन के संदर्भ में कुलसचिव कार्यालय द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार समाजशास्त्र विषय की स्नातक द्वितीय वर्ष एवं एम.ए. (तीसरे सेमेस्टर) की कक्षाओं का कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ निर्धारित समय-सारणी के अनुरूप ऑफलाइन कक्षाएं दिनाँक 16 अगस्त, 2021 से प्रारंभ हो गई हैं। अतएव, उक्त कक्षाओं से सम्बंधित छात्र-छात्राएं विभाग में सम्पर्क कर समय-सारणी और कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप अपनी अपनी कक्षाओं में उपस्थित सुनिश्चित करें। यह जानकारी प्रो. संगीता पाण्डेय अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग ने दी।