गोरखपुर विश्वविद्यालयः सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अंतिम मौका, 25 तक करा सकते हैं पंजीकरण

गोरखपुर विश्वविद्यालय समाचार

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए 63 रोजगार परक कोर्स में प्रवेश के आवेदन की आखिरी समय सीमा 25 अगस्त तक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी बीटेक, बीएससी (कृषि), एमएससी (कृषि), बैचलर ऑपफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बीकॉम (बैंकिंग एंड इश्योरेंस), बॉयोइंफार्मेटिक्स, ज्योतिष, कर्मकांड, न्यू मीडिया एडर्वटाइजिंग पीआर एंड फिल्म प्रोडक्शन समेत अन्य पाठ्यकमों के बारे में विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ddugu.ac.in पर जानकारी हासिल करने के साथ साथ प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। अब तक इन कोर्सेज के लिए 7700 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सीबीसीएस पैटर्न पर रोजगार परक पाठ्यक्रमों को तैयार कराया है। इनमें 23 सर्टिफिकेट, 4 डिग्री, 29 डिप्लोमा और 7 मास्टर्स कोर्स शामिल हैं। पहली बार शुरू किए गए बीटेक के चारों ब्रांच की कुल 240 सीट के लिए 2400, बीएससी कृषि की 150 सीटों के लिए 4000, बीकॉम (बैंकिंग और इंश्योरेंस) के लिए 900 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीटेक की कुल निर्धारित 240 सीटों में से 120 सीट पर जेईई-2021 ओर यूपीसीईटी -2021 से प्रवेश लिया जाना है। शेष सीटों में 24 सीट बीएससी मैथ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मौका देगा। बाकि बची 96 सीट पर दाखिला विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लेगा। सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया है। कोविड महामारी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनलाइन आवेदन की आखिरी सीमा को आगे बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *