गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के एल-एल0 बी0 तृतीय वर्ष (पंचम सेमेस्टर) के संस्थागत छात्र-छात्राओं की क्लिनिकल कोर्स-2 (सी0सी0-2) की प्रैक्टिकल/मौखिक परीक्षा, 2021 शनिवार 21 अगस्त एवं सोमवार 23 अगस्त को संपन्न होगी। परीक्षा के समय प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट जाएगी उनकी पुनः परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होगी। परीक्षा के पूर्व पुस्तकालय की पुस्तक जमा करना अनिवार्य है। यह जानकारी संयोजक प्रो. अहमद नसीम ने दी।