गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के समापन के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2021-22 में स्नातक के बीए बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ, बीकॉम की कट ऑफ के साथ काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवेश की काउंसिलिंग 16 और 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी। विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए स्नातक और परास्नातक प्रवेश की परीक्षाओं का आयोजन 26 अगस्त से शुरू हुआ था। स्नातक की प्रवेश परीक्षा 10 सितंबर तो परास्नातक की 14 सितंबर को खत्म हुई है। स्नातक स्तर पर आयोजित बीए, बीएससी मैथ, बीएससी बॉयो और बीकॉम की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित किया था। जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही थी। बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीकॉम, बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ का कट ऑफ जारी करने के साथ काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी किया है। बता दें कि प्रवेश परीक्षा के लिए 26 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 31 केंद्र शासित और राज्यों से 21500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
कट ऑफ
बीए- 16/09/2021 (10 से 01 बजे) सभी वर्ग- 154 से 112 अंक तक, रैंक 198 तक
बीए- 16/09/2021 (01 से 04 बजे) सभी वर्ग – 111 से 104 तक, रैंक 440 तक
बीए- 17/09/2021 (10 से 01 बजे) सभी वर्ग, 154 से 112 अंक, रैंक 198 तक
बीए- 17/09/2021 (01 से 04 बजे) सभी वर्ग, 111 से 104 अंक, रैंक 440 तक
बीएससी मैथ- 16 और 17 सितंबर, (11 से 2 बजे तक) अनारक्षित वर्गः 94 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थी
बीएससी बायो- 16 और 17 सितंबर, (11 से 2 बजे तक) अनारक्षित वर्गः 120 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थी
बीकॉम – 16 और 17 सितंबर, (11 से 2 बजे तक) सभी संवर्ग: 124 अंक तक