गोरखपुर विश्वविद्यालय: शुक्रवार 24 सितंबर को होने वाले प्रवेश का कट ऑफ जारी

गोरखपुर विश्वविद्यालय समाचार

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आयोजित बीए, बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ, बीकॉम और बीएससी होम साइंस काउंसिलिंग के तहत बृहस्पतिवार को 237 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित कराया। काउंसिलिंग के पांचवें दिन बीएससी बॉयो में 21 प्रवेश, बीएससी मैथ में 52 और बीएससी होम साइंस में छह प्रवेश हुए। बीए में 88 और बीकॉम में 70 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। दीक्षा भवन में चल रही काउंसिलिंग में दस्तावेजों के सत्यापन की बाधा को पार करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के मुताबिक विषय का एलाटमेंट करने के साथ ही चालान का फॉर्म मुहैया कराया गया। देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को होने वाले प्रवेश का कट ऑफ जारी कर दिया है।

कट ऑफ

बीए- 24/09/2021(10-2:00 बजे) सभी वर्ग , 84 अंक, रैंक 1704-1959 तक

बीएससी मैथ- 4 सितंबर, (11-2 बजे तक), क्षैतिज आरक्षण- समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी

बीएससी बॉयो- 24 सितंबर, (11-2 बजे तक) अनारक्षित संवर्ग मुख्य सूचीः केवल बॉटनी, केमिस्ट्री, इंडस्ट्रियल माइक्रोबॉयोलॉजी विषय संयुक्ति के प्रवेशार्थ 104 या इससे अधिक अंक ह‌ासिल करने वाले अभ्यर्थी

बीएससी बॉयो- 24 सितंबर, (11-2 बजे तक) क्षैतिज आरक्षण, समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी

बीएससी होम साइंस- 24 सितंबर (11-2 बजे तक) बीएससी बॉयो संवर्ग के 50 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी यदि गृहविज्ञान में प्रवेश लेना चाहते हैं

बीएससी होम साइंस- 24 सितंबर (11-2 बजे तक) बीएससी मैथ संवर्ग के 50 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी यदि गृहविज्ञान में प्रवेश लेना चाहते हैं

बीकॉम- 24/09/2021 (11:00-11:30 बजे) कर्मचारी पाल्य, समस्त

बीकॉम- 24/09/2021 (11:00-11:30 बजे) प्रतीक्षा सूची (प्रथम), अनुसूचित जाति, 80 अंक

बीकॉम- 24/09/2021 (11:00-11:30 बजे) प्रतीक्षा सूची (प्रथम), अनुसूचित जनजाति, 78 अंक

बीकॉम- 24/09/2021 (11:00-11:30 बजे) प्रतीक्षा सूची (प्रथम) अन्य पिछड़ा वर्ग, 106 अंक

बीकॉम- 24/09/2021 (11:30-2ः00 बजे) EWS श्रेणी, 102 अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *