गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आयोजित बीएससी एजी, बीटेक, बीए-एलएलबी और बीकॉम (बैकिंग एंड इश्योरेंस) की प्रवेश परीक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएससी एजी और बीए एलएलबी के विवि सहित संबद्घ कॉलेजों में दाखिले के लिए च्वाइस लॉक करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 24 से 26 सितंबर तक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विश्वविद्यालय सहित पसंदीदा कॉलेज का चयन कर सकेंगे। बीटेक और बीकॉम बैकिंग एंड इंश्योरेंस का प्रवेश कार्यक्रम बाद में घोषित होगा।
बता दें कि विश्वविद्यालय में पहली बार शुरू हुए बीटेक, बीएससी एजी और बीकॉम बैकिंग और इंश्योरेंस में प्रवेश के लिए 31 केंद्र शासित और राज्यों से रिकार्ड आवेदन आए हैं। बीएससी एजी में 3933, बीटेक में 2572 और बीए एलएलबी में 2123, बीकॉम बैकिंग और इंश्योरेंस के लिए 900 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।