गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि प्रथम वर्ष-2021-22 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी हो गया है। 24 अक्तूबर से विधि संकाय में एलएलबी और एलएलएम में प्रवेश होगा। विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। प्रवेश के समय शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही हाईस्कूल, इंटर, स्नातक तीनों वर्ष, स्नातकोत्तर सभी वर्ष की अंकतालिका, अंतिम वर्ष उत्तीर्ण होने के पश्चात का चरित्र प्रमाण पत्र, इंटरनेट से जारी जाति प्रमाण पत्र, एनसीसी और एनएसएस इत्यादि के सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां तथा दो दो छायाप्रतियां लाना अनिवार्य है।
एलएलबी- 24 अक्टूबर (10-11 बजे)
अनारक्षित वर्ग- 112 या इससे अधिक
ओबीसी- 100 या इससे अधिक
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग -100 या इससे अधिक
बीए एलएलबी – 24 अक्टूबर (10-11 बजे)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 92 अंक या इससे अधिक
एलएलएम- 24 अक्टूबर (10-11 बजे)
अनारक्षित वर्ग- 144 अंक या अधिक
ओबीसी- 134 या इससे अधिक
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 142 अंक या अधिक
अनुसूचित जाति- 118 अंक या अधिक
अनुसूचित जनजाति- समस्त अभ्यर्थी