गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग के बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने आज कुलपति प्रो. राजेश सिंह से मुलाकात की।
इन विद्यार्थियों की मांग थी कि इनकी परीक्षायें में व्याख्यात्मक एवं वस्तुनिष्ठ दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाये। विद्यार्थियों ने यह भी मांग की की उनकी परीक्षायें भी फरवरी में आयोजित की जाए।
इस संदर्भ में कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक डॉ अमरेंद्र सिंह तथा विधि विभाग के अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष प्रो. नसीम अदमद से वार्ता की। इस सम्बंध में विधि विभाग के शिक्षकों से कुलपति कल बातचीत करेंगे।
विद्यार्थियों की हित को दखते हुए कुलपति ने 10 फरवरी से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा में प्रश्न पत्र के प्रारूप पर भी जल्द निर्णय लिया जायेगा।