गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में प्रवेश की प्रक्रिया 01 अप्रैल से प्रारंभ होगी। 31 मई तक स्नातक, परास्नातक के साथ सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज और पीएचडी में प्रवेश के लिए इच्छुुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।
उक्त निर्णय पर शुक्रवार को कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक में सहमति बनी है। प्रवेश परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए स्नातक प्रवेश परीक्षा का समन्यक प्रो विनय सिंह, परास्नातक प्रवेश परीक्षा का समन्वयक प्रो उदय सिंह और पीएचडी प्रवेश परीक्षा का समन्वयक प्रो अजय सिंह को बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15-30 जून के बीच कराए जाने की योजना है। जुलाई से नए सत्र की पढ़ाई शुरु होगी। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा कि सत्र नियमन पर शासन का फोकस है। इसे लेकर सभी विश्वविद्यालयों को समय से अपनी वार्षिक परीक्षाएं संपन्न कराने और नए सत्र की प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश मिला है। सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने विभागों में संचालित कोर्स का ब्यौरा प्रवेश समन्वयकों के पास अलग अलग प्रेषित कर दें, ताकि इंफार्मेशन ब्राशर में कोर्सेज को शामिल किया जा सके। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप, स्पोर्ट्स फेलोशिप और पीएचडी फेलोशिप का समुचित ढ़ंग से प्रचार प्रसार किया जाएगा। ताकि, विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से दी जाने वाली सभी फेलोशिप के बारे में जानकारी मिल सके।