गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा सत्र 2021-22 के बीए द्वितीय वर्ष राजनीति शास्त्र विषय के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा से वंचित हुए विद्यार्थियों की परीक्षा 11 मई को सुबह 7:30-9:30 बजे तक अपने पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। बीए द्वितीय वर्ष अंग्रेजी विषय के द्वितीय प्रश्नपत्र की स्थगित परीक्षा दिनांक 12 मई को सुबह 7:30-9:30 बजे तक अपने पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर समय से उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मलित हों।