गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाओं की तैयारियों को लेकर इंजीनियरिंग, कृषि संकाय, आईसीटी सेल और इन्क्यूबेशन सेंटर की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में कुलपति ने इंजीनियरिंग और कृषि संकाय में कक्षाओं के संचालन, लैब वर्क, प्रोजेक्ट और आगामी परीक्षाओं के संदर्भ विस्तृत चर्चा की। लैब कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए। कुलपति ने कहा कि बॉयोइंफामेर्टिक्स बॉयोलॉजिकल साइंस का भविष्य है। आने वाले 25 साल में इस क्षेत्र में रोजगार और सुनहरे भविष्य की असीम संभावनाएं हैं। इन्क्यूबेशन सेंटर की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन स्टार्ट अप को सेंटर की ओर से चिन्हित किया गया है। उसे लेकर कार्ययोजना सेंटर के कोआर्डिनेटर जल्द तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में मौजूद लैंग्वेज लैब को यूजी लैब के रूप में विकसित किया जाए। टाइम टेबल को तैयार करते वक्त इस बात का विशेष ख्याल रखें कि दूसरी विभागों में संचालित होने वाली कक्षाएं प्रभावित न हों।