गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने कला संकाय पोर्टिको में योगाभ्यास कर निरोगी काया का मंत्र लिया। एक घंटे तक चले शिविर में योगाचार्य राजेश्वर यादव और डॉ. विनय मल्ल ने अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, ताड़ासन सरीखे प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया।
कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने यूनाइटेड नेशन में योग को उसकी असली जगह दिलाई है। इसका मकसद योग के माध्यम से निरोगी काया की अहमियत को जन जन तक पहुंचाना है। योग हम सभी के जीवन से जुडा है। योग कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को स्वस्थ शरीर हेतु योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं योग मानव शरीर को स्वस्थ रखने की एक प्राकृतिक विधा है। जिससे हम अपने तन मन तथा मस्तिष्क को स्वस्थ रख सकते हैं नियमित योग करने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति ने दीप प्रज्जवल और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ. केशव सिंह ने कहा कि आज के दिन हम संकल्प लेते हैं कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समाज में जाकर लोगों को योग के महत्व को बताते हुए योग के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. जितेंद्र कुमार ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारियों के साथ साथ एनएसएस, रोवर्स रेजर्स और एनसीसी के वालंटियर्स मौजूद रहे।