गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के सभी सम्बन्धित छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विषय की निम्नलिखित प्रयोगात्मक परीक्षायें निर्देशित तिथियों पर विभाग में सम्पन्न होंगी विस्तृत सूचना के लिए विभागीय कार्यालय से सम्पर्क करें ।
- बी ० ए ० द्वितीय सेमेस्टर ( बैच प्रथम ) दिनांक : 29 जून 2022 प्रातः 10.00 बजे
- बी ० ए ० द्वितीय सेमेस्टर ( बैच द्वितीय ) दिनांक : 29 जून 2022 प्रातः 10.00 बजे
- बी ० एस – सी द्वितीय सेमेस्टर दिनांक : 29 जून 2022 प्रातः 10.00 बजे प्रातः 10.00 बजे
यह जानकारी जानकारी प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा अध्यक्ष रक्षा एवं स्त्रातजिक ने दिया।