गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के तीन शोधार्थियों प्राची सिंह, अजीत सिंह और देवेश चतुर्वेदी का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जीआईसी प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है। जीआईसी प्रवक्ता पद पर चयनित तीनों छात्र वर्तमान में अंग्रेजी विभाग से अपना शोध कार्य कर रहे हैं। विभागाध्यक्ष प्रो अजय शुक्ला ने सभी सफल विद्यार्थियों को फ़ोन से बधाई दी।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शुक्ला ने बताया कि अंग्रेजी विभाग छात्रों को उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अंग्रेज़ी विभाग उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर पद की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू भी करा चुका है ताकि छात्र अपने मुख्य साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इसके साथ ही लिखित परीक्षा के लिए भी उनका लगातार मार्गदर्शन किया जाता रहा है। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के असिस्टेंट प्रोफेसर पद का अंतिम परिणाम भी इसी सप्ताह में आने वाला है, जिसमें भी यहाँ विद्यार्थियों से अच्छे प्रदर्शन को उम्मीद है।
प्राची, अजीत, एवं देवेश की इस उपलब्धि पर सभी विभागीय सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी। इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय परिवारजनों, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला व अन्य विभागीय शिक्षकगणों को दिया है।