गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीए द्वितीय सेमेस्टर (समाजशास्त्र) के छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक परीक्षाओं की शुरुआत 8 जुलाई शुक्रवार से होगी। पहले दिन अनुक्रमांक: 2215010010004 से अनुक्रमांक: 2215010011104 तक के विद्यार्थी मॉस्क और सैनिटाइजर के साथ पानी की बोतल लेकर सुबह 10:30 बजे विभाग में उपस्थित रहेगें। यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता पांडेय ने दी।