गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के स्नातक एवं परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-22 की प्रायोगिक / मौखिकी परीक्षा हेतु परीक्षकों आदि के संदर्भ में परीक्षा गोपनीय अनुभाग से सूचना प्राप्त कर प्रथम सेमेस्टर की भांति प्रायोगिक / मौखिकी शीघ्र सम्पन्न करा लें। साथ ही परीक्षा केन्द्र / महाविद्यालयों को पूर्व में आवंटित Login Password द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से छात्रों के पी -7 के Attendance , Practical Attendance , Internal Marks एवं Exaternal Practical Marks शीघ्र अपलोड करने के साथ हार्ड कॉपी परीक्षा गोपनीय अनुभाग को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें ।
