गोरखपुर विश्वविद्यालयः विश्व जनसंख्या दिवस, उन्नत परिवार के सृजन में नारी शक्ति की भूमिका पर कार्यक्रम का हुआ आयोजित

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में दिनांक 11-07-2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मिशन शक्ति श्रृंखला के अन्तर्गत विश्व जनसंख्या दिवस, उन्नत परिवार के सृजन में नारी शक्ति की भूमिका पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता डॉ आरती यादव ने विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम 11जुलाई को क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। आगे उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए अपने अधिकारों को जानने तथा अपने परिवार व समाज के विकास में नारी के महत्वपूर्ण योगदान की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ केशव सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में पुरा विश्व जनसंख्या व खाद सुरक्षा के समस्याओं से जूझ रहा है इस पर प्रकाश डालते हुए इससे बचने के उपाय पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित अभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ जितेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संचालित किया और कार्यकम में उपस्थित स्वयंसेवक कृष्ण कुमार मिश्र को राष्ट्रपति द्वारा प्राप्त पुरस्कार के लिए उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवक /स्वयंसेविकाओ व अन्य सभी को अभिनंदन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *