गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी तृतीय वर्ष (षष्ठम सेमेस्टर) के संस्थागत विद्यार्थियों की ट्यूटोरियल/मौखिक परीक्षा 25 जुलाई को सुबह नौ बजे विभाग में संपन्न होगी। प्रायोगिक परीक्षा की विस्तृत जानकारी विभाग के नोटिस बोर्ड के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा के समय प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। जिन विद्यार्थियों की परीक्षा छूट जाएगी उनके दोबारा परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हैं। यह जानकारी संकायाध्यक्ष प्रो अहमद नसीम ने दी है।