गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एलएलबी तृतीय वर्ष (षष्ठम सेमेस्टर) के संस्थागत विद्यार्थियों की ट्यूटोरियल/मौखिक परीक्षाएं 21 और 22 जुलाई को संपन्न होंगी। संयोजक डॉ टीएन मिश्र ने बताया कि परीक्षा के समय प्रवेश पत्र को लाना अनिवार्य है। सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक प्रायोगिक परीक्षा होगी। अनुक्रमांक के अनुसार विद्यार्थियों का दिन निर्धारित किया गया है। जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं।