गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में पूर्व से चल रही सेमेस्टर प्रणाली वर्ष-2022 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को 30 जुलाई तक विस्तारित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक स्तर पर बीबीए, बीएससी कृषि के द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-22 के भूतपूर्व, अंकसुधार, बैकपेपर हेतु अर्ह छात्र एवं बीबीए/ बीसीए/ बीएससी कृषि चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के संस्थागत, भूतपूर्व, अंकसुधार, बैकपेपर के अभ्यर्थी एवं परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमएससी गृहविज्ञान, एमएससी कृषि, एमकॉम, एमबीए द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-22 के भूतपूर्व, बैकपेपर, अंकुुसुधार हेतु तथा चतुर्थ सेमेस्टर वर्ष 2022 के संस्थागत, भूतपूर्व, अंकसुधार, बैकपेपर हेतु अर्ह छात्र आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://ddugu.ac.in पर भरा जा सकता है। ऑनलाइन शुल्क जमा करने के साथ सम्पूरित परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय के परीक्षा सामान्य अनुभाग में 30 जुलाई तक जमा कराया जा सकता है।