गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए स्नातक, परास्नातक की प्रवेश परीक्षाओं का आगाज रविवार से होगा। पहले दिन सुबह की पाली (9-11 बजे) में बीए की प्रवेश परीक्षा होगी। नौ हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के नौ केंद्रों सहित एमजी इंटर कॉलेज, एमजीपीजी कॉलेज, एमपी इंटर कॉलेज और डीवीएनपीजी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
दोपहर की पाली (2-4 बजे) में एमए अंग्रेेजी,एमएससी फिजिक्स/ एमएससी कंप्यूटर साइंस / एडवांस डिप्लोमा इन एजुकेशनल इंफार्मेशनल टेक्नोलॉजी की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्नातक की प्रवेश परीक्षा सात अगस्त को परास्नातक की 13 अगस्त को समाप्त होगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ddugu.ac.in पर देखा जा सकता है। प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को अपने वाहन निर्धारित स्टैंड में जमा करने होंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी प्रकार इलेक्ट्रानिक उपकरण को अंदर लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।