गोरखपुर। शुक्रवार को दीक्षा भवन में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकों के साथ साथ महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधक शामिल हुए। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्य अनिल सिंह की आत्मकथा “मेरी अशेष यात्रा” का विमोचन आयुष विवि के कुलपति प्रो एके सिंह, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य अनिल सिंह ने कहा कि ये कोई उपन्यास नहीं है। ये एक सत्य कथा है, इसे लिखना बड़ा कठिन रहा है। इसमें जो कुछ भी लिखा है बेबाक लिखा है।