गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एलएलबी द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) के संस्थागत छात्रों की ट्यूटोरियल/मौखिक परीक्षा 03 अगस्त से 06 अगस्त तक अनुक्रमांकवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक विभाग में चलेगी। विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। संयोजक डॉ. वेद प्रकाश राय ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की परीक्षा छुट जाएगी। उनके दोबारा परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। परीक्षा के पूर्व पुस्तकालय की पुस्तकें जमा करना अनिवार्य है।