गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में दाखिले को लेकर चल रही स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत एक अगस्त को बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा में लिए तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।शनिवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत 573 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। सुबह की पाली में बीएससी (बीपीटी), फिजियोथेरेपी, एमए साइकोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एवं काउंसिलिंग तो दोपहर की पाली में एमए अर्थशास्त्र, एमएससी इनवॉयरन्मेंटल साइंस/पीजी डिप्लोमा इन इन्वॉयरमेंटल मैनेजमेंट की परीक्षाएं सकुशल संपन्न हुई।