गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में महीने के आखिरी कार्यदिवस को ‘नो व्हीकल डे’ के रूप में मनाया गया। जहां, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह अगुवाई में शिक्षकों, कर्मचारियों, एनएसएस वालंटियर्स और अन्य विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से परिसर के अंदर साईकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई। साथ ही साथ अन्य लोगों को मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। साईकिल रैैली मुख्य द्वार से होते हुए नियंता कार्यालय होते हुए कंप्यूटर सेंटर, कला संकाय भवन, दीक्षाभवन, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, वाणिज्य संकाय, विधि संकाय, राजनीति विज्ञान, एनएसएस कार्यालय होते हुए वापस मुख्य द्वार पर समाप्त हुई। तत्पश्चात, प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में इस पुनीत कार्य में पिछले कार्यदिवस पर अपना योगदान देने वाले एनएसएस वालंटियर्स और विद्यार्थियों को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह ने प्रमाणपत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। बता दें, कि कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में प्रत्येक महीने के आखिरी कार्यदिवस को नो व्हीकल डे के रूप में मनाया जाता है।