गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सात विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर तथा अभियंता(सिविल, इलेक्टिकल), अवर अभियंता(सिविल, इलेक्टिकल), प्रोग्रामर पद के लिए आयोजित परीक्षा, परीक्षा नियंत्रक श्री राकेश कुमार के संयोजकत्व में संपन्न हुई। वहीं, देर शाम परीक्षा का परिणाम भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण परीक्षा के प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने कराई है।
राजभवन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी अभ्यर्थियों का एपीआई स्कोर वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया तथा रविवार को 40 नंबर के 40 प्रश्नों की लिखित परीक्षा सहायक आचार्य पदों के लिए कराई गई। वहीं, गैर शैक्षणिक पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 100 नंबर के 50 प्रश्न की लिखित परीक्षा कराई गई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। सहायक आचार्य के लिए आयोजित परीक्षा 10:00-11:00 बजे तथा 12ः30-01ः30 बजे तक संपन्न हुई। गैर शैक्षणिक पदों के लिए परीक्षा 10:00-12:00 बजे तथा 12ः30- 02ः30 बजे तक आयोजित हुई। कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक चरण पर विश्वविद्यालय द्वारा की गई कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराकर सुरक्षित कर लिया गया है। सीपीएमटी हॉल को नियंत्रण कक्ष बनाया गया था। आज ही प्रश्न पत्रों को सीपीएमटी हाल में मुद्रित कराया गया। प्रश्नपत्र मुद्रण तथा लिफाफों को सील करने की पूरी प्रक्रिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, दो ऑब्जर्वर प्रो. दिनेश यादव तथा प्रो. रजनीकांत पांडेय, आईटी सेल कोऑर्डिनेटर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के समक्ष पूरी की गई। इस प्रक्रिया के दौरान कुलपति प्रो. राजेश सिंह भी स्वयं उपस्थित रहे। लिखित परीक्षा के दौरान कुछ टाइपोग्राफिकल गलतियां बाॅयोटेक्नोलाजी के एक तथा इकोनॉमिक्स के दो प्रश्नों में सामने आईं। जिसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को उन प्रश्नों के लिए समान अंक दिए गए हैं।
आंसर की वेबसाइट पर हुई अपलोड
विश्वविद्यालय प्रशासन ने आंसर की भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। आंसर की अपलोड करने से पहले हर विषय के विषय विशेषज्ञ को बुलाकर एक बार पुनः प्रश्नपत्रों का मिलान तथा मॉडरेशन कराया गया। उसके बाद ही पूरी सावधानी के साथ आंसर की को अपलोड किया गया। विषय विशेषज्ञों ने प्रश्नपत्रों का मिलान तथा मॉडरेशन कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक तथा ऑब्जर्वर्स प्रो. दिनेश यादव, प्रो. रजनीकांत पांडेय के समक्ष ही किया। परीक्षा का परिणाम आईटी सेल कोऑर्डिनेटर प्रो. राजर्षि गौर के मार्गदर्शन में अपलोड कराया गया। परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष प्रो. आनंद सेन गुप्ता की के मार्गदर्शन में प्रत्येक रूम की वीडियोग्राफी कराकर नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित किया गया है।
इन पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा
विश्वविद्यालय के द्वारा सहायक आचार्य पद के लिए बाॅटनी, बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, डिफेंस, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, जूलॉजी विषयों की तथा गैर शैक्षणिक पदों में प्रोग्रामर जेई सिविल, जेई इलेक्ट्रिकल, एई सिविल, एई इलेक्ट्रिकल की परीक्षा आयोजित की गई।
साक्षात्कार के लिए एक पद पर दस अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे
सहायक आचार्य पद पर चयन के लिए एपीआई स्कोर 100 अंक, लिखित परीक्षा के 40 अंक में से कुल मिलाकर सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से प्रत्येक पद के सापेक्ष 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित होगी।
परीक्षाफल से हैं असंतुष्ट तो तीन अगस्त तक दर्ज कराएं आपत्ति
परीक्षाफल के संदर्भ में यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो वह तीन दिनों के अंदर यानी 3 अगस्त 2022 तक अपनी आपत्ति विश्वविद्यालय की ईमेल आईडी [email protected] पर दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।