गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के यूजीसी- एच.आर.डी.सी. एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “इंटरैक्टिंग इंटरडिसिप्लिनरिटी: रीसेंट ट्रेंड्स इन इंडियन लैंग्वेज एंड लिटरेचर विषय पर चल रहे 14 दिवसीय पुनश्चर्या पाठ्यक्रम (रेफ्रेशर कोर्स) के समापन सत्र का आयोजन 02 अगस्त को होगा। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. राजेश सिंह करेंगे। यूजीसी- एचआरडी सेंटर के निदेशक प्रो. रजनीकांत पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का ऑनलाइन समापन अपराह्न 4.30 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के अंतर्गत भाषा एवं साहित्य के विभिन्न अन्तर्विषयक आयामों पर विमर्श किया गया जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के आचार्यों ने विशेषज्ञ के रूप में यूजीसी द्वारा निर्धारित विषयों पर अपने व्याख्यान दिए। इस दौरान सेमिनार, माइक्रो टीचिंग सेशन, बुक रिव्यू , क्रीएटिव राइटिंग एवं एमसीक्यू टेस्ट का आयोजन भी किया गया।