गोरखपुर विश्वविद्यालय: “किशोरी स्वाबलंबन संवाद” विषय पर गोद लिए गाँव रामनगर करजहां में कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। गृह विज्ञान विभाग तथा महिला अद्धयन केंद्र-गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा “किशोरी स्वाबलंबन संवाद“ विषय पर गोद लिए गाँव रामनगर करजहां में कार्यशाला का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में विभाग की शिक्षिकाओं तथा शोध छात्राओं द्वारा गांव की किशोरी बालिकाओं के बारे में जागरूक किया तथा आत्मनिर्भरता के अभाव में जीवन में आने वाले संकटों के बारे में बताया। कौशल विकास के माध्यम के बारे में जानकारी दी गई तथा वह कैसे स्वयं प्रशिक्षण लेकर अपना धन अर्जित कर सकती और अपने तथा परिवार के जीवन के स्तर को बढ़ा सकती हैं। कार्यक्रम में राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। गाँव की बालिका कु. अंजु तथा कु. प्रतिभा ने राखी बना कर वचन दिया की वो सारी किशोरियों से राखी बनवा कर गाँव में बेचेंगी जिससे उनके स्वखर्च के लिए पैसे आएँ। गाँव में कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोलने की पहल के लिए प्रस्ताव बनाया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. दिव्या रानी सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गांव की महिलाओं एवं बालिकाओं में पैड वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती मंजु एवं गृह विज्ञान विभाग, गोरखपुर की शोधार्थी शिवांगी मिश्रा, समीरा हसन, काजोल आर्यन एवं प्रतीक्षा मल्ल उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से अन्य छात्राओं ने भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *