गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर पर को-वैक्सीन और कोविडशील्ड का बूस्टर डोज(तीसरी डोज) सोमवार को लगाया जाएगा। विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों के साथ उनके परिवार भी इस वैक्सीनेशन का लाभ उठा सकते हैं। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। 5/15 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैप्टन प्रो. विनीता पाठक ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है। अगर, सर्टिफिकेट नहीं है तो पंजीकृत मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा। बता दें कि, कोविड महामारी से विश्वविद्यालय परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन पूर्व भी विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर पर किया गया है। जहां, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को एक विशेष शिविर लगाकर पहली और दूसरी डोज लगाई गई है। अब, सोमवार को कोविड का बूस्टर डोज लगाया जाएगा।